Mumbai vs Madhya Pradesh: फाइनल जीता
Mumbai vs Madhya Pradesh Final Winner : आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया| टॉस मुंबई ने जीता और बल्लेबाजी से मध्यप्रदेश ने सुरवात की|
मुंबई ने बड़ौदा को हराकर पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई थी| मुंबई की टीम श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में फाइनल जीतने पर नजर थी|
अर्पित गौड़ ने 7 बॉल में तीन रन बनाए।
हर्ष गवली ने 2 रन 4 बॉल में बनाएं ।
शुभ्रांशु सेनापति 23 रन बनाए 17 बॉल में ।
हरप्रीत सिंह भाटिया ने 15 रन बनाए 23 बॉल में।
और अभी रजत पाटीदार और राहुल पठान खेल रहे है।